मोहम्मद सलीम की रैली में बजा ‘खेला होबे’ का गाना

बीजेपी और टीएमसी को बताया एक

97

कोलकाता : कोलकाता के खिदिरपुर में माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने जनसंपर्क कार्यक्रम किया । मोहम्मद सलीम रैली का नेतृत्व कर रहे थे । इसलिए इस रैली में लोगों का हुजूम भी नजर आया । हाथ में लाल पताका लिए कार्यकर्ताओं ने खिदिरपुर के दुकानदारों और लोगों से मुलाकत की । रैली के दौरान मोहम्मद सलीम ने कहा कि ‘हम पिछले 6 महीने से पूरे बंगाल में इस प्रकार की रैलियां कर रहे हैं। हमारी सभी रैलियों में लोगों का खूब सहयोग मिल रहा है’ ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमने नारा दिया दिया है बंगाल बचाओ, चोर हटाओं । ममता बनर्जी ने अपने नेताओं को गांव में जाने के लिए कहा कि लेकिन वो लोग गांव में जा रहे हैं तो लोग इनका विरोध कर रहे हैं । वहीं हम लोग जा रहे हैं तो लोग हमारा स्वागत कर रहे हैं । बंगाल के लोग अन्याय, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं। भाजपा और तृणमूल लोगों को लूट रही है’।

सलीम ने आगे कहा कि ‘यह मालूम है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बंगाल में 2011 से चोरी हो रहा है । घर का पैसा, मजदूरी का पैसा, पुलिया का पैसा, राशन, सड़क का पैसा सब लुटा जा रहा है । केंद्र के प्रोजेक्ट का पैसा लूटा जा रहा है, केंद्र कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? अब लोगों को जब सबकुछ समझ में आ रहा है तो वे लोग यहां जांच करने के लिए टीम भेज रहे हैं।

वहीं मोहम्मद सलीम का जवाब देने के लिए ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम ने जरा भी देर नहीं की । उन्होंने मोहम्मद सलीम पर हमला करते हुए कहा कि ‘कितना भी जनसंपर्क कर लो, तृणमूल को हराया नहीं जा सकता। वे जीतना भी संवाद कर, वो लोग मुझे हरा नहीं सकते हैं। मैं फिर यहां से 70 से 80 हजार वोटों से चुनाव जीतूंगा’।

रैली में बचा ‘खेला होबे’ गाना
चुकी खिदिरपुर इलाका टीएमसी का और मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ में माना जाता है। यहां पर ज्यादातर लोग टीएमसी के समर्थक माने जाते हैं। लेफ्ट की रैली के दौरान अचानक से खेला होबे का गाना भी बजने लगा था। जिसको लेकर माकपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा भी देखा गया था । आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने खेला होबे का नारा दिया था ।