टमाटर को मिला बॉडीगार्ड, अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दें ‘Z PLUS’ सुरक्षा

168

उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने खाने का स्वाद बिगाड़ कर रख दिया है। यही वजह है कि टमाटर अब आम आदमी के रसोई से बाहर होता जा रहा है। मंहगे टमाटरों को लिए कई जगह से लूटपाट की खबरें मिल रही हैं। लूटपाट से बचने के लिए वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता ने हैरान करने वाला फैसला किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रही है। इस खबर को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए, दुकानदार के लिए बीजेपी सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा बीजेपी टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दें।

दरअसल प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने टमाटर से कस्टमरों को दूर रखने के लिए बाउंसर रखे हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतों में बीते कुछ दिनों में बेतहाश इजाफा हुआ है। बाउंसर रखने की वजह बताते हुए दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि टमाटर की कीमत बहुत ज्यादा हो गई हैं। टमाटर के लिए कई जगह पर लोग मारपीट और लूटपाट कर रहे हैं। दुकानदार ने कहा कि मैंने टमाटर मंगाया था, किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए हमने यहां बाउंसर रखे हैं