बंगाल में कल टेट परीक्षा, सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम

टेट परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की जबरदस्त व्यवस्था

93

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक तरफ टेट परीक्षा में धांधली को लेकर लगातार राज्य सरकार पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं । तो दूसरी तरफ एक बार फिर से राज्य में टेट परीक्षा शूरू होने वाली है । 11 दिसंबर यानी रविवार को लगभग 1400 केंद्रों पर टेट परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसमें करीब 7 लाख उम्मीदवारों शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : ममता के इलाके में गरजेंगे शुभेंदु, अगले दिन तृणमूल का Counter Attack

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्य के हर परीक्षा केंद्र में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था है। परीक्षार्थियों को ही नहीं, शिक्षकों को भी अपने मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में रखने होंगे। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग जारी रहेगी। परीक्षा केंद्र में कुछ भी नहीं ले जा सकते? प्राथमिक शिक्षा मंडल इस बार शुरू से ही टीईटी को लेकर खासा सतर्क है। परीक्षा केंद्र पर पहले ही कैमने लगाने के दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने होंगे।

कड़े नियम का करना होगा पालन
परिक्षार्थियों को अपने साथ एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना होगा। परीक्षा में घड़ियां और गहने पहनने पर बिल्कुल रोक होगी। इसके अलावा निरीक्षक की अनुमति के बिना कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने तक सीट या केंद्र नहीं छोड़ेगा। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए।