कल बंगाली समुदाय हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे पहला बैसाख नव वर्ष
विंद्र भवन परिसर में एक बैठक बंगाली समुदाय की हुई जिसमें निर्णय लिया गया 15 अप्रैल शनिवार को साल का पहला दिन नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे
चाईबासा : रविंद्र भवन परिसर में एक बैठक बंगाली समुदाय की हुई जिसमें निर्णय लिया गया 15 अप्रैल शनिवार को साल का पहला दिन नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे इसकी जानकारी आशीष कुमार सिन्हा ने दी , आशीष कुमार सिन्हा ने कहा शनिवार सुबह प्रातः 6:00 रविंद्र भवन परिसर से प्रभात फेरी निकलेगी जो सदर थाना, पोस्ट ऑफिस चौक ,कोर्ट रोड़ ,पिलाई हॉल होते हुए रविंद्र भवन में पहुंचेगी, जिसमें काफी संख्या में बंगाली समुदाय के पुरुष ,महिलाएं तथा बच्चे भाग लेंगे एवं उसी दिन ही संध्या 6:00 बजे से पिलाई हॉल में संस्कृतिक कार्यक्रम भी की जाएगी, जिसमें चाईबासा के नटराज संगीत विद्यालय, कमला कला केंद्र ,शारदा संगीतालय , कनकस्मृति संगीतालय , सुर संगीत कला मंदिर के द्वारा गीत, संगीत तथा नित्य में कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की जाएगी एवं स्वतंत्र प्रतिभागी भी भाग लेंगे , आज इस बैठक में आशीष कुमार सिन्हा ,सुब्रतो बोस, देबोजित राय, देबाशिस चैटर्जी ,शुभेंदु सेनगुप्ता ,अमिताभ सरकार ,सौरव घोष ,उर्मिला बक्शी ,चंदना दत्ता ,प्याली चटर्जी , तापोस बोस ,सुकुमार दरीपा, प्रणब दारिपा, गौतम पाल ,पिनाकी दत्ता, मनोज सतपति, डॉक्टर सुभंकर घोष ,मानस राय ,शिवदास डे ,सुमन नंदी , नीलाशीष मजूमदार, देवश्री घोष ,राणा राय, अशोक राय ,गौतम सरकार ,पुष्पेंद्र सैनगुप्ता ,सर्व साक्षी राय ,सूर्यकांत बोस , किसकेंदूराय , राजकुमार सिंह ,अमोल चटर्जी ,मामून बोस ,अनामिका बोस ,जय श्री भोद्रो, मानस घोष के अलावे बंगाली समुदाय के और भी लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : प्रयागराज में दफनाया जाएगा असद, पुलिस का खौफ, शव लेने नहीं पहुंचा कोई सदस्य