कल झारखंड की 4 लोकसभा सीटों के 93 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी बंद

57

रांची : झारखंड के चार समेत देश के 8 राज्यों के 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को छठे चरण के लिए मतदान होगा. छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. झारखंड के 4 लोकसभा सीटों (धनबाद, गिरिडीह रांची और जमशेदपुर) पर 93 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. रांची लोकसभा सीट से कुल 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जमशेदपुर में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. धनबाद से 25 और गिरिडीह से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन चारों सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 82 लाख 06 हजार 926 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 42 लाख 06 हजार 926 हैं. 40 लाख 09 हजार 290 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है. झारखंड के यह मतदाता चुनाव में खड़े कल सभी 93 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे.चुनाव आयोग और प्रशासन ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों तक पहुंच गये हैं. झारखंड के मतदाताओं ने भी अपने सांसद को चुनने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. झारखंड की जिन चारों सीटों पर मतदान होने वाले हैं वे सभी फिलहाल एनडीए के कब्जे में हैं. धनबाद, जमशेदपुर और रांची में भाजपा का कब्जा है, वहीं गिरिडीह भाजपा की सहयोगी आजसू के कब्जे में है. इस बार इन चारों सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जबरदस्त मुकाबला है.

ये भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने लॉन्च किया एप, मतदान केंद्र पर भीड़ की मिलेगी जानकारी

रांची

रांची लोकसभा सीट फिलहाल भाजपा के कब्जे में हैं. हर बार की तरह इस बार भी यहां मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है. इस बार भी भाजपा से संजय सेठ चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से सुबोधकांत सहाय की बेटी यशश्विनी सहाय उन्हें चुनौती दे रही हैं. 2004 और 2009 में रांची से कांग्रेस जीती थी. वहीं 2014 और 2019 में भाजपा ने यहां कब्जा जमाया था. इस बार यह सीट किसी मिलती है इसका फैसला कल जनता कर देगी. रांची में 15.1 फीसदी मुस्लिम, 12% महतो, 6.3% राजपूत, 5.2% मुंडा और 5% उरांव मतदाताओं के वोट निर्णायक होते हैं.

गिरिडीह

गिरिडीह में 16 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. यहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. आजसू से चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया गठबंधन से मथुरा महतो और जेबीकेएसएस से जयराम महतो ने गिरिडीह की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. गिरिडीह में कुड़मी जाति की संख्या अच्छी-खासी है और यह तीनों कुड़मी जाति से आते हैं. गिरिडीह में लगभग 15% महतो/कुड़मी, 11% मुस्लिम और 07% राजपूत वोटर्स हैं. इन वोटरों के वोट निर्णायक होते हैं.

धनबाद

धनबाद लोकसभा सीट से कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन यहां मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बीच मुकाबला है. दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक पूरा जोर लगाया. धनबाद में करीब 17% मुस्लिम वोटर्स हैं. वहीं 08-08 फीसदी क्षत्रिय और महतो वोटर हैं. कल धनबाद की जनता ढुल्लू और अनुपमा समेत सभी 25 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में बंद करेगी.

जमशेदपुर

जमशेदपुर लोकसभा सीट में इस बार भाजपा और इंडी गठबंधन के बीच मुकाबला है. भाजपा ने वर्तमान सांसद विद्युतवरण महतो को एक बार फिर से चुनाव में टिकट दिया है, वहीं इंडी गठबंधन ने बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर मोहंती को उतारा है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम और क्षत्रिय वोटरों की आबादी करीब 12% के है. 08% कुड़मी वोटर्स हैं. लगभग 10% जनजाति वोटर्स हैं.