जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या, दो गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम सागरकट्टा में शनिवार को जमीनी विवाद के कारण मुकुल बिरुवा, उम्र 58 वर्ष, पे0 रामाय बिरुवा एवं उनका पत्नी मुतरी विरुवा उम्र 50 वर्ष दोनों ग्राम- सागरकट्टा, टोला- छालागु, थाना-टोन्टो, जिला- पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया गया था। इस संदर्भ में मृतक के भाई गोपाल बिरुवा, उम्र 45 वर्ष, पिता स्व० रामाय विरुवा, ग्राम- सागरकट्टा, थाना- टोन्टो, जिला-40 सिंहभूम चाईबासा के लिखित आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना काण्ड सं0-15/2023, दिनांक- 08.04.2023, धारा 302/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त सुबिदार बिरुवा उर्फ चुनी, उम्र 24 वर्ष, पिता सिदिक बिरुवा एवं (2) बुधराम बिरुवा, उम्र 18 वर्ष, पिता स्व० विक्रम विरूवा दोनों ग्राम- सागरकट्टा, टोला – डालागु, थाना-टोन्टो, जिला-पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के विरुद्ध अंकित किया गया है। अनुसंधान के क्रम पुलिस के दबाव में आकर घटनाकारित कुल्हाड़ी के साथ रविवार को दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों ने टोन्टो थाना में आकर आत्मसमर्पण किया। अभियुक्तों द्वारा अपने अपने स्वीकारोक्ति व्यान में जमीनी विवाद को लेकर मुकुरु बिरुवा एवं मुतरी बिरुबा को कुल्हाडी से मार कर हत्या करने की बात को स्वीकार किए है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
सुबिदार बिरुवा उर्फ चुनी, उम्र 24 वर्ष व बुधराम बिरुवा उम्र 18 वर्ष
जत सामान की विवरणी – (1) घटनाकारित कुल्हाड़ी
ये भी पढ़ें : एसटीएफ ने 35 किलो गांजे के साथ मुर्शिदाबाद के दो तस्करों को दबोचा