‘सॉरी फॉर इवर’ लिख सुसाइड से पहले सेल्फी ली, फिर पत्नी-बच्चों संग की आत्महत्या

193

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों को खाने की किसी वस्तु में जहर दिया गया था जिसे खाने से उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर परिवार ने आत्महत्या करने का फैसला लिया था। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि कैसे कर्ज के चलते वो परेशान होकर ये कदम उठा रहा है। साथ ही पत्र में पुलिस से पोस्टमॉर्टम ना करने की भी गुहार लगाई गई है।

मृतक ने सुसाइड लेटर में लिखा है कि’मैंने ज़्यादा पैसे कमाने के लिए एक ऑनलाइन कंपनी में काम किया। शुरू में थोड़ा फ़ायदा भी हुआ, मगर बाद में दलदल में फंसता चला गया। मुझे ऑनलाइन लोन दिए गए। ये बात मैंने परिवार में किसी को नहीं बताई। मुझसे कर्ज वसूलने के लिए लोन वालों ने धमकाना शुरू किया। यहां तक कि ये कहा गया कि तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल करेंगे। तुम्हारे बॉस की भी। ऐसे में मेरी वजह से इतने सारे लोगों को परेशानी हो रही है। मैं मजबूरन ये कदम उठा रहा हूं। हमारे परिवार का संस्कार एक साथ हो और हमारा पोस्टमॉर्टम ना किया जाए।’