West Bengal: हल्दिया में आया टॉरनेडो, धूल भरी आंधी घूमती हुई दिखी

टॉरनेडो करीब 100 मीटर ऊंचाई तक उठता दिखा

143

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गर्मी चरम पर है। इस बीच पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में टॉरनेडो दिखा गया। औद्योगिक शहर हल्दिया में उठा टॉरनेडो करीब 100 मीटर ऊंचाई तक उठता दिखा। जिसके बाद धूल भरी आंधी देखने को मिली। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन इस टॉरनेडो की चर्चा इलाके में खूब हो रही है और लोग लगातार इसकी चर्चा कर रहे हैं। साथ ही इस टॉरनेडो की तस्वीर भी सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़कीं महुआ, बोलीं

इस बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अगले सात दिनों तक छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने सलाह दी है कि यदि आवश्यक काम नहीं हो तो दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकले।

बता दें कि बंगाल में भीषण गर्मी के कारण दोपहर में प्राय सड़के सुनसान हो रही हैं। इसी बीच हल्दिया बवंडर का गवाह बना है। हल्दिया के सिटी सेंटर चौराहे पर चली धूल भरी आंधी से दहशत फैल गई। रविवार को बंगाल के 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया। कहीं पारा 40 के पार चला गया है तो कहीं हीट वेव यही नहीं कहीं तो लू चल रही है।

स्थानीय लोगों का कहना कि यह स्थिति तेज धूप में हवा की तेज गर्मी से बनी है। तेज धूप से हवा गर्म हो गई और वैक्यूम बन गया और उस कमी को पूरा करने के लिए गर्म हवा दौड़ रही थी और इससे बवंडर बन गया। करीब एक घंटे तक धूल के गुब्बार लट्टू की तरह घूमता दिखा। अपनी आंखों के सामने ऐसा भयानक मंजर देखकर स्थानीय निवासी, औद्योगिक मजदूर और राहगीर सहम गए।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में कम से कम दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी। अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण बंगाल में गुरुवार तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि हीटवेव की स्थिति या अशांत मौसम शुक्रवार तक बना रह सकता है। फिलहाल दक्षिण बंगाल के जिलों में चार से पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं।