ट्रेड यूनियनों ने नेताजी की जयंती को देश प्रेम दिवस और साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया

70

रांची : ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को झारखंड के अधिकांश जिलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए इस दिन को देश प्रेम दिवस और साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में किसानों, मजदूरों-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थलों पर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की हर कीमत पर रक्षा करने का संकल्प लिया। राजधानी रांची में मेन रोड स्थित सीटू राज्य कार्यालय के परिसर में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता अनिर्बान बोस ने की।

ये भी पढ़ें : बिहार की सियासत गरमाई, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री नीतीश

सभा को संबोधित करते हुए सीटू के प्रकाश विप्लव ने कहा कि आज हमारा देश एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है। सही मंजिल की ओर जाने के मार्ग में बड़ी बाधाएं खड़ी कर दी गई हैं। शासक वर्ग के जरिये सुनियोजित तरीके से धार्मिक उन्माद का शोर पैदा कर राष्ट्रीय संपदा की लूट तेज कर दी गई है। साथ ही संविधान के संघीय और धर्मनिरपेक्ष चरित्र को ताक पर रखकर भारत को बहुसंख्यकों का एक धार्मिक राष्ट्र बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। यह हमारे संविधान की मूल भावना और स्वतंत्रता संग्राम की साझी विरासत और जनतांत्रिक मूल्यों को कमजोर किए जाने की साजिश है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा।
सभा को प्रतीक मिश्र, एमएल सिंह, अभिजीत मल्लिक, नवीन चौधरी सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने संबोधित किया।