बोकारो : ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक द्रव्य के जरिए मौत का कारोबार करने वाले एक गिरोह का हुआ पर्दाफाश. बता दे की गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में एक महिला भी शामिल है. इनके पास से पुलिस को लाखों रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर मिला है. जिन्हें मार्केट में खपाने के उद्देश्य से सभी चास थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. बोकारो पुलिस को यह खबर लगी कि मादक द्रव्यों के कारोबारी ग्राहकों की खोज में चास के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं. इस सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन कर गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए प्रशासन ने काफी गोपनीय प्लानिंग की और इस प्लानिंग में पुलिस को सफलता हाथ भी लग गई. पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर इस बात का खुलासा किया है कि गैंग चास बोकारो में नशे के कारोबार में संलिप्त था. पकड़े गए अपराधियों में 3 के अंतर प्रांतीय संबंध बताए जा रहे हैं. इस गिरोह के अंतर प्रांतीय संबंध से पुलिस को नशे के कारोबार में संलिप्त संगठित गिरोह के बारे में काफी कुछ जानकारी मिलने की संभावना बन गई है. फिलहाल एन डी पी टी एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर. चारों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : लातेहार : हाथियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचला