दिल्ली में दुखद हादसा, एक घर में लगी भीषण आग, परिवार के 4 लोगों की मौत

167

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रेम नगर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, पहले घर में लगे इन्वर्टर में आग लगी. इसके बाद आग की लपटें सोफे तक पहुंचीं और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया. इस हादसे में घर के अंदर रहने वाले पति-पत्नी और दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में सोमवार देर रात एक घर में आग लगने से दंपती समेत परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, शुरुआती जांच में पता चला है कि आग इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी, घटना के समय परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने परिवार के सभी लोगों को अचेतावस्था में बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान हीरा सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटा रॉबिन और लक्ष्य के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा नजफगढ़ के प्रेम नगर कलोनी में हुआ है. जिसमें पति, पत्नी, दो बेटे की मौत हो गई है. तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास मकान में आग लगी थी। दम घुटने से मौत होने की वजह सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें : लातेहार के जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस