पश्चिम बंगाल में दर्दनाक ट्रेन हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल

एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर

94

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यह हादसा दार्जिलिंग के रंगापानी स्टेशन के पास हुआ. यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दर्दनात हादसे में 5 लोगों की मरने की सूचना है, वहीं 30 ,से ज्यादा पैसेंजर के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दे कि इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. वहीं एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर हवा में लटकी हुई है. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल है. अफसरों ने बताया कि बोगी में फंसे घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजवाया गया है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल में सियालदह और असम के सिलचर के बीच चलती है. यह ट्रेन हजारों पर्यटकों से खचाखच भरी हुई थी, जो उत्तरी बंगाल और पड़ोसी राज्य सिक्किम के हिल स्टेशनों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ ही दूर आगे रंगापानी इलाके में पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. दुर्घटना सुबह तकरीन 8:45 बजे पर हुई है.

 

ये भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिपुंगा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 2 गिरफ्तार