हावड़ा स्टेशन के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

75

हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के पास बागनान लोकल की एक बोगी पटरी से उतर गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, कार्यालय जाने के समय हुई इस घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हादसे की वजह से काफी देर तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही।

सूत्रों के अनुसार, हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। 12 कोच की लोकल बागनान से हावड़ा आ रही थी। उसी समय टिकियापाड़ा कारशेड के पास ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। बंगालीबाबू ब्रिज के नीचे ट्रेन के पांच नंबर डिब्बे के दो पहिये अचानक लाइन से नीचे उतर गये। तेज़ कंपन और शोर के कारण ट्रेन क्षण भर के लिए रुक गई जिससे यात्रियों में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन से उतर कर पैदल ही हावड़ा स्टेशन के लिए निकल पड़े।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह टिकियापाड़ा के पास हुई। ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 के पास पटरी से उतर गई। बागनान लोकल की पांच नंबर बोगी पटरी से उतर गई। घटना की सूचना पाकर हावड़ा डीआरएम और अन्य रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रेन कैसे पटरी से उतरी इसकी जांच की जा रही है। उक्त लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर बाधित रही।

 

ये भी पढ़ें :  3 लाख के अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एक्सयूवी-300 वाहन जब्त