“जय श्री राम” के नारे से शुरू हुआ रामनवमी का जुलुस

366

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : रामनवमी के दूसरे मंगलवार को पूरे रांची में विभिन्न स्थानों पर अखाड़ाधारियों के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला जाता है। रामनवमी का जुलूस शाम आठ बजे शुरू होता है और मुख्य मार्ग से होते हुए विभिन्न अखाड़ों से अपर बाजार के महावीर चौक तक जाता है। शोभायात्रा के बाद शोभायात्राएं अपने-अपने अखाड़ों को लौट जाती हैं। मंगलवार को शोभायात्रा में चैती दुर्गा पूजा समिति, महावीर अखाड़ा, नवयुवक संघ ग्वालटोली, बाल मित्र मंडल, नारी सेना महावीर मंडल, महावीर मंडल चर्च रोड, महावीर मंडल गुदरी सहित बड़ी संख्या में मंडल व समितियों ने हिस्सा लिया. नवमी श्रृंगार समिति द्वारा प्रत्येक अखाड़ाधारी का स्वागत किया जाता है। इनमें यदुनाथ पांडे, कैलाश यादव, शंकर साहू, जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, अशोक पुरोहित और राकेश वर्मा शामिल हैं। दूसरी ओर श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा के निर्देशन में दूसरे मंगलवार की परेड का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया. शोभायात्रा में कई अखाड़ों ने भाग लिया। शोभायात्रा कई स्थानों से निकली। सभी अखाड़ों ने “जय श्री राम” जैसे गीतों और वाक्यांशों का जाप करते हुए  प्रदर्शन किया।

 

ध्वज पूजन के बाद हनुमान जी को 101 किलो लड्डू का लगा भोग : 

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा दूसरे मंगलवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर से झंडा फहराया जाता है। महावीर चौक हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान को 101 किलो लड्डू का भोग लगाकर ध्वजा की पूजा करें। मार्च में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, वरिष्ठ संरक्षक उदय साहू, राजकुमार गुप्ता, कुमार राजा, अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महासचिव गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय समेत कई संरक्षक शामिल हुए।

 

ये भी देखें :  तंगहाली में अपने जीगड़ के टुकड़े को बेची..झारखंड की महिला