High Court : झारखंड हाई कोर्ट में हाजिर हुए परिवहन सचिव

झारखंड हाईकोर्ट में सुनील कुमार पासवान नामक व्यक्ति द्वारा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की बहाली को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी।

105

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में सुनील कुमार पासवान नामक व्यक्ति द्वारा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की बहाली को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले पर आज सुनवाई हुई जिसमें परिवहन सचिव के श्रीनिवासन हाईकोर्ट पहुंचे। उनके साथ रांची के एसएसपी किशोर कौशल भी मौजूद थे। दरअसल सुनील कुमार पासवान ने याचिका में कहा था कि राज्य में एमवीआई के पद 10 साल से खाली हैं। कई बार नियमित नियुक्ति का निर्देश दिया गया लेकिन दूसरे विभाग के कर्मचारियों को एमवीआई के पद पर नियुक्त किया गया। परिवहन सचिव को 13 अप्रैल को जमानती वारंट हाईकोर्ट ने जारी किया था और एसएसपी को उन्हें कोर्ट में पेश करने को कहा था। बता दें कि पहले की सुनवाई में परिवहन सचिव को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देते हुए शपथ पत्र दाखिल करने को कहा गया था। उन्हें 29 मार्च को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने 2 सप्ताह का समय मांगा था दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।

 

ये भी पढ़ें : Jivan Krishna Saha Arrested : विधायक जीवन कृष्ण साहा के पिता ने उनकी गिरफ्तारी का किया समर्थन