आदिवासियों ने 8 जून को बंगाल बंद का किया आह्वान

बीरबाहा हांसदा के काफिले पर हमले का मामला

82

कोलकाता: राज्य में कुर्मी आंदोलन को लेकर आदिवासियों के विभिन्न संगठनों में घमासान मचा हुआ है। राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा और तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के विरोध में 8 जून को बंगाल बंद का आह्वान किया है।

इस बंद में आदिवासी संगठनों के सूत्रों के अनुसार भारत जकात माझी परगना महल, भारतीय आदिवासी भूमिज समाज, कोरा समाज, शाबर और महली समाज और सारा भारत संताल एक नाम से कुल 14 आदिवासी सामाजिक संगठन शामिल हैं।

आदिवासियों के मंच ने भी झाड़ग्राम के बीरबाहा पर हमले की कड़ी निंदा की है।राज्य के कुल 14 संगठन शनिवार को बांकुड़ा स्थित राधा अकादमी में एक सम्मेलन में यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल ट्राइबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल नामक एक संयुक्त मंच बनाने के लिए एक साथ आए हैं।