लोहरदगा के शहीद स्थल टिको पोखरा टोली में श्रद्धांजलि समारोह

58

लोहरदगा : लरका आंदोलन के प्रणेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को हलधर- गिरधर भगत स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद स्थल टिको पोखरा टोली में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी सहित अन्य ने शहीद वीर बुधू भगत, हलधर भगत, गिरधर भगत, बहन रूनिया, झुनिया सहित अन्य शहीदों के मजार पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। शहीद स्थल पर पूजन तथा हवन का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें : अदाणी के गोंदलपुरा खनन परियोजना के लिए महुगाई कला में ग्राम सभा

श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि सीमित संसाधनों को बावजूद वीर बुधू भगत ने अंग्रेजी सेना की जड़ें हिला दी थी। आज के युवाओं इन वीरों की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां ने कहा कि शहीदों के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। शहीदों ने वतन की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाते हैं।