कांग्रेस मुख्यालय में बाबा साहेब को दी गयी श्रद्धांजलि
शोषित समाज के विकास के लिए समर्पित था बाबा का जीवन : अविनाश पाण्डेय
रांची : बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश प्रदेश महासचिव मदन मोहन शर्मा अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर को याद करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
डॉ भीमराव अंबेडकर को किसी जाति से बांधना उनका अपमान होगा
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन सदियों से शोषित मानव के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए समर्पित था। डॉ भीमराव अंबेडकर को किसी जाति से बांधना उनका अपमान होगा, वे महापुरूष थे तथा उन्होंने समाज में व्याप्त रूढ़िवाद एवं विषमता को समूल समाप्त करने के लिए जीवन-पर्यन्त संघर्ष किया । संविधान निर्माता बाबा साहब एक सुलझे हुए विद्वान राजनीतिज्ञ थे उन्होंनें अपने पीछे भारत के संविधान के रूप में एक मूल्यवान विरासत छोड़ा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब भारत के आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन के प्रति दृढ़ व प्रतिबद्ध थे उनका मानना था की व्यक्ति सुरक्षित और समृद्ध नहीं होगा, तब तक किसी समाज और देश का विकास नहीं हो सकता। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बाबा साहब न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक के नाम से जाने जाते है। बाबा साहब पारंपरिक पेशों को छोड़कर अन्य सम्मान जनक कार्यों को करने के लिए अपने समाज के लोगों को प्रेरित किया। शोषित वर्ग के लोगों को एक नारा दिया ‘‘शिक्षित रहो, संगठित रहो’’ और अधीकारों के लिए संघर्ष करते रहो।
इसे भी पढ़ें : सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने भारतीय संविधान के ‘निर्माता’ को श्रद्धांजलि अर्पित की