तृणमूल कांग्रेस ने की राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

139

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। टीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रॉय, समीरुल इस्लाम, साकेत गोखले और प्रकाश चिक बराइक राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि इसमें समीरुल इस्लाम, साकेत गोखले और प्रकाश चिक बराइक को पहली बार उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जबकि तीन पहले ही से राज्यसभा के सांसद हैं।

पश्चिम बंगाल के छह सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। इसके पहले टीएमसी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। राज्य में कुल सात सीटों के लिए मतदान होने हैं। डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन पहले से टीएससी के राज्यसभा के सांसद थे। उन्हें फिर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बराइक को पहली बार उम्मीदवार बनाया गया है। इसमें साकेत गोखले की उम्मीदवारी चौंकाने वाला माना जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को पंचायत चुनाव के दोबारा मतदान के दिन ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए कहा कि आशा करते हैं कि ये लोगों की सेवा करने के प्रति अपने समर्पण पर कायम रहेंगे। टीएमसी के बयान में कहा गया है कि हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बरकरार रखें।

टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को टीएसमी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। साकेत गोखले गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे के दौरान सुर्खियों में आये थे। मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर गलत ट्वीट करने के कारण साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया था। इसे लेकर देश और राज्य की राजनीति काफी गरमाई थी। वहीं समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बराइक राज्य की राजनीति में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। प्रकाश चिक बराइक का उत्तर बंगाल की राजनीति में काफी प्रभाव है। बता दें कि राज्य की कुल सात सीटों में से विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुसार छह टीएमसी के खाते में जाना लगभग तय है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में जाने की संभावना है।