तृणमूल ने बनाई आईटी सेल की नई कमेटी

- देवांग्शु भट्टाचार्य को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

82

कोलकाता: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के डिजिटल प्रचार प्रसार का मुकाबला करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी कमर कसकर तैयार हो चुकी है। तृणमूल ने बुधवार को नई आईटी सेल कमेटी का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के चर्चित नेता देवांग्शु भट्टाचार्य को दी गई है।

यह कमेटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देख-रेख में बनायी गयी है। कमेटी के गठन को लेकर देवांग्शु ने कहा कि राज्य में विपक्षी दलों समेत कई लोग सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश करते हैं। तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से इसे मजबूती से रोकने की कोशिश कर रही है। इस समिति में कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। परिणामस्वरूप, फर्जी खबरों को रोकने की प्रक्रिया बेहतर होगी।

देवांग्शु ने कहा कि सोशल मीडिया से पहचान और प्यार मिल रहा है। पार्टी के छात्रों और युवाओं को साथ लेकर एक नयी शाखा का गठन किया गया है। अब मुझे कुछ नया करने का मौका मिलेगा। मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझने के लिए मैं ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी का आभारी हूं।