कोलकाताः सीएम ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर के हाजरा मोड़ पर तृणमूल का सरकारी कर्मचारी संघ 3 जून को सभा करेगा। सभा में कोलकाता के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री ब्रात्य बसु, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मंत्री शशि पांजा और तृणमूल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और मंत्री मानस भुइयां भी मौजूद रहेंगे।
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, बकाया डीए को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य के सरकारी कर्मचारियों ने सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के आवास क्षेत्र को अपने आंदोलन, सभा और जुलूस के निशाने के तौर पर चुना है। इसी की जवाबी सभा करने लिए यहां तृणमूल के सरकारी संघ अगले सप्ताह सभा करने जा रहा है।
तृणमूल कर्मचारी संघ के नेता प्रताप ने कहा, जवाबी सभा कर किसी विपक्षी संगठन को जवाब नहीं दिया जायेगा। इस सभा का आयोजन यह संदेश देने के लिए किया जा रहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारी अब भी सरकार के साथ हैं।
बता दें, आम तौर पर सरकारी कर्मचारी संघ ऐसी सभा सार्वजनिक रूप से नहीं करता है लेकिन पिछले कुछ महीनों से विभिन्न सरकारी कर्मचारी संघ राज्य सरकार के खिलाफ डीए की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
पिछली 6 मई को हाजरा मोड़ पर आयोजित संग्रामी संयुक्त मंच की सभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने राज्य सरकार के कर्मचारियों की ओर से सवाल उठाए थे।
दोनों नेताओं ने डीए की मांग पर सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को तर्कसंगत बताते हुए ममता सरकार पर हमला बोला था। इसके अलावा संग्रामी संयुक्त मंच ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक के घर के सामने सड़क से रैली निकाली थी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शांति बनाए रखने सहित कुछ शर्तों पर हरीश मुखर्जी रोड पर जुलूस की अनुमति दी थी। इसलिए अब तृणमूल का सरकारी कर्मचारी संघ हाजरा में सभा कर उन्हें जवाब देना चाहता है।