कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग लगातार अपने चरम पर है। बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी लगातार टीएमसी पर आरोप लगाते रहे हैं कि टीएमसी में एक ही पोस्ट है बाकी सब लैंप पोस्ट है। अब कुछ ऐसा ही बयान दिया है बीजेपी ने नहीं बल्कि टीएमसी के ही नेता ने । दरअसल उत्तर हावड़ा से तृणमूल विधायक गौतम चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि तृणमूल एक ‘कंपनी’ है और ममता इसकी ‘ब्रांड’ है। टीएमसी विधायक द्वारा इस प्रकार के बयान के बाद से बीजेपी को टीएमसी पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है।
दरअसल गौतम शुक्रवार को अपने जिले में ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ पर संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि ”तृणमूल एक कंपनी है।” इसका ब्रांड ममता बनर्जी है। हम कुछ नहीं हैं। हम जनप्रतिनिधि एक दवा कंपनी के चिकित्सा प्रतिनिधि की तरह हैं। ममता बनर्जी पूरी पार्टी हैं’।
कुणाल ने किया खंडन
टीएमसी नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा है कि ‘ये टिप्पणी भ्रामक और अवांछित है । मुझे नहीं पता कि उसका क्या मतलब था। शब्दांकन गलत है। तृणमूल एक पूर्ण विकसित राजनीतिक दल है। पार्टी के सभी सदस्य राजनीतिक कार्यकर्ता हैं’।इसके अलावा उन्होंने कहा है कि ‘ममता बनर्जी हमारा मुख्य चेहरा हैं। उसे सामने रखकर हमें आगे बढ़ना है। राज्य और जिला नेतृत्व ने गौतम चौधरी के साथ इस पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी उन्होंने गलती से की है’।
ममता बनर्जी लगा चुकी है डांट
यह पहली बार नहीं है जब गौतम चौधरी ने इस प्रकार का बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने उत्तरी हावड़ा में जल जमाव के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी द्वारा संचालित नगरपालिका के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक में उन्हें फटकार भी लगाई थी। इस बार विधायक पार्टी के बारे में विवादित टिप्पणी करने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गए।
आपको बताते चलें की शुभेंदु अधिकारी जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे उस वक्त वो टीएमसी पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले गुरुवार को जगतबल्लभपुर के दक्षिण झपरदाह में एक पार्टी वर्कशॉप में बोलते हुए शुभेंदु ने कहा ‘तृणमूल एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। उस कंपनी की मालकिन ममता बनर्जी हैं और ममता बनर्जी के भतीजे मैनेजिंग डायरेक्टर हैं’।
सुकांत मजूमदार ने किया हमला
वहीं बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा है और गौतम चौधरी के बयान को सही ठहराया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘हावड़ा उत्तर के विधायक गौतम चौधरी ने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि तृणमूल कांग्रेस एक कंपनी है और इसके नेता केवल उसी के कर्मचारी हैं। समय आ गया है कि “एआईटीसी प्राइवेट लिमिटेड” के सभी कर्मचारी इस कड़वे तथ्य को स्वीकार करें और उसी के साथ रहें।