तृणमूल नेता पर नौकरी के नाम पर पैसे गबन का आरोप

97

 

पश्चिम मेदिनीपुर: सिविक वालंटियर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये गबन का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना की है। बताया जा रहा है कि सुकांत खमरूई, मंगल रुइदास, मिर्जा आजाद समेत कई युवक पहले ही चंद्रकोणा थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने घाटाल सांगठनिक जिला के युवा तृणमूल के महासचिव अर्धेंदु घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों ने तृणमूल नेता को कई चरणों में पैसे दिए लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसके बाद वे बार-बार अर्धेंदु से पैसे लौटाने के लिए कहते रहे लेकिन उन्हें पैसे नहीं लौटाए गये। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। घटना के बाद से जिले के राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गयी है। इसे लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष किया है।

जिला भाजपा के अध्यक्ष तन्मय दास ने कहा कि तृणमूल चोर है। ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसने चोरी न की हो। इसलिए यह घटना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, जिसने भी नौकरी देने के नाम पर पैसे लिये हैं, वह नौकरी उम्मीदवारों को जल्द पैसे लौटा दे। अगर वह नहीं लौटाएगा तो वे उसके घर का घेराव करेंगे और पैसे देने की मांग करेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या करता है।

वहीं दूसरी ओर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल समन्वयक अजीत मैती ने कहा कि पार्टी ऐसे मुद्दों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस निष्पक्षता से जांच करेगी। जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्रवाई भी करेगी। हालांकि, तृणमूल नेता अर्धेंदु घोष आरोपों को खारिज करते हैं और कहते हैं कि यह साजिश है। उसने कुछ दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिए थे। वह जल्द ही इसका भुगतान कर देंगे।