Jibankrishna Saha Arrested : तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा को CBI ने किया गिरफ्तार

98

मुर्शिदाबाद : 65 घंटे की लगातार पूछताछ के बाद तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने शिक्षा भर्ती घोटाले के सिलसिले में तृणमूल विधायक के बड़चा स्थित आवास पर तीन दिनों तक मैराथन तलाशी ली। इसके बाद सोमवार सुबह करीब पांच बजे जीवनकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार उन्हें सबसे पहले दुर्गापुर स्थित सीबीआई के स्थाई कैंप ले जाया गया। इसके बाद जीवनकृष्ण को कोलकाता के निजाम पैलेस लेकर पहुंचे और एसएसकेएम अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अलीपूर स्थित विषेश अदालत में सीबीआई कस्टडी के आवेदन के साथ पेश किया जायेगा। बताया जा रहा है कि विधायक पर शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में असहयोग व सबूत मिटाने जैसे कई आरोप लगे हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जीवनकृष्ण का विभिन्न विधायकों के साथ उक्त मामले में संपर्क होने की बात सामने आई है। इसे लेकर आमने-सामने बैठैकर पूछताछ हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़कीं महुआ, बोलीं

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अकेले विधायक जीवनकृष्ण पर करोड़ों के भ्रष्टाचार में शामिल होने का संदेह है। उनके घर की तलाशी के दौरान बरामद सभी दस्तावेजों से कम से कम पांच जिलों के नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची मिली। मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया और दिनाजपुर।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल से जीवनकृष्ण की ‘निकटता’ सामने आई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि जीवनकृष्ण का भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल के एक अन्य विधायक माणिक भट्टाचार्य से कोई संबंध था या उनका पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से कोई संपर्क था। सोमवार सुबह सीबीआई को जीवनकृष्ण के दो फोन मिले थे। सीबीआई का मानना ​​है कि जीवन से पूछताछ के अलावा उन दोनों फोन की जांच से और जानकारी मिलने वाली है।