तृणमूल पंचायत चुनाव के उम्मीदवार को एनआईए ने किया गिरफ्तार

135

केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक तृणमूल उम्मीदवार को मतदान सभा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक और आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना सोमवार को बीरभूम के नलहाटी में हुई। सोमवार को तृणमूल उम्मीदवार को नलहाटी थाना में बुलाया गया और पूछताछ की गयी। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज घोष बीरभूम के नलहाटी-1 ब्लॉक के बनियूर पंचायत के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार हैं। एनआईए ने उन्हें सोमवार को नलहाटी पुलिस स्टेशन में बुलाया। उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, बयान में विरोधाभास के कारण मनोज को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी बड़ी संख्या में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में उनसे और पूछताछ करना चाहती है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, मनोज के पास स्टोन क्रशर है। एनआईए ने 28 जून को मनोज क्रशर के दफ्तर पर छापेमारी की थी। जांच अधिकारियों ने वहां से विस्फोटकों से भरा एक बैग और एक बन्दूक बरामद किया। एनआईए सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने मनोज के दफ्तर से बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें, 85 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 2 हजार 700 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। उस मामले में मनोज ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद एनआईए ने मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को उन्हें थाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।