लोकसभा चुनाव में 40 सीटें जीतेगी तृणमूल: अभिषेक

टीएमसी यदि नहीं जीती तो बंगाल को करना पड़ेगा अभाव का सामना

79

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के लिए 35 सीटों का टारगेट रखा है। अब बारी तृणमूल की है। राज्य में सत्ताधारी दल टीएमसी ने 2024 लोकसभा चुनाव में 35 की जगह 40 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट रखा है। तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार की रात को भगवानगोला में बूथ अधिवेशन में यह घोषणा की है।

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की घोषणा की है। वहां उन्होंने कहा कि हमें आने वाले दिनों में राज्य में 40 सीटों के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना है। इसके साथ ही बीजेपी को करारा जवाब देना है। अगर आज तृणमूल 22 से 35-40 होती तो बीजेपी को बंगाल का पैसा रोकने की हिम्मत नहीं होती। अगर तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई तो बंगाल के लोगों को अभाव का सामना करना पड़ेगा।

अभिषेक बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की जनता को समझाया कि वोटों के बंटवारे में सबसे बड़ा नुकसान जनता का होता है। तृणमूल की सीटें घटेगी तो लोग वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है लोगों को अपने जोखिम पर डालना है।

दूसरी ओर, तृणमूल के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 में से कम से कम 25 सीटों पर चेहरा बदल सकती है। तृणमूल कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने बरहमपुर और मालदा दक्षिण सीटें जीती थीं।