शुभेंदु के गढ़ नंदीग्राम में तृणमूल ने मारी बाजी, 12 सीटों पर टीएमसी का कब्जा
तृणमूल और भाजपा में झड़प, 10 घायल
नंदीग्रामः पंचायत चुनावों से पहले, तृणमूल ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की सीट नंदीग्राम में सहकारी चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।
शुक्रवार को 12 सीट पर सहकारी चुनाव हो रहा था। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस औऱ भाजपा ने 12 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव शुरु होते ही सुबह से ही तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हो रही थी। शाम को इन सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आये। तृणमूल कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इस नतीजा को सामने आने के बाद भाजपा शिविर में खलबली मच गयी है। भला एसा क्यों न हो, अगले साल राज्य में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा ने इस नुकसान की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर डाल दी है।
उन लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर तृणमूल ने चुनाव जीता है। इस राज्य में निष्पक्ष वोट कभी संभव नहीं है। पुलिस को गुलाम बना दिया गया है। पुलिस ही चुनाव लड़ती और वही गिनती है। यहां के मतदाताओं की अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गई है।
इसे भी पढ़ेंः सवाल वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है अधिकारी
वहीं, दूसरी ओर टीएमसी की ओर से नंदीग्राम प्रभारी कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि सुबह से ही भाजपा समर्थक बाहरी लोग लाकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे। उन लोगों ने हमारे समर्थकों पर भी हमला किए थे।
इस हमले में टीएमसी का एक समर्थक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर भाजपा और माकपा ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।
उसके बाद भी उन्हे सफलता नहीं मिल पायी। घोष ने कहा कि वाम और राम भी मिलकर कुछ नहीं कर पाए। अब शुभेंदु अधिकारी कहां जाएंगे।
गौरतलब है कि सुबह से ही भाजपा और टीएमसी समर्थकों में झड़प हो रही थी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
नंदीग्राम पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। झड़प के बाद सत्तारुढ़ पार्टी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थक चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने डरा-धमका कर एक प्रत्याशी को वहां से हटने पर मजबूर किया। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। वे बाहर से लोगों को हमला करने के लिए ला रहे हैं।
बीजेपी चुनाव हारने के डर से ऐसी हरकतें कर रही है। इसका जवाब राज्य की जनता भाजपा को देगी। वहीं, भाजपा की ओर से आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थक भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन लोगों ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थक बाहर से लोग लाकर चुनाव में गड़बड़ी फैला रहे हैं।