मुर्शिदाबाद में घायल तृणमूल कार्यकर्ता की कोलकाता के अस्पताल में मौत

गोली हुई सीने के आर-पार

102

कोलकाता/ मुर्शिदाबादः जिले के नवग्राम इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल तृणमूल कार्यकर्ता ने आखिरकार कोलकाता के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

उसकी पहचान मेहबूब उर्फ रुबेल शेख के तौर पर हुई है। मंगलवार को यहां तृणमूल कांग्रेस के दो गुट एक साथ मिलकर रात के समय पिकनिक करने गए थे।

उसी समय आपसी विवाद में फायरिंग हुई थी जिसमें रुबेल को गोली लग गई थी। घायल तृणमूल युवा नेता को पहले नवग्राम अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था लेकिन अधीक खून बह जाने के बाद उसकी हालत और खराब हो गयी।

इसे भी पढ़ेंः Budget 2023: राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को कहा, ‘मित्र काल बजट…’

वहां के डॉक्टरों ने उसे फौरन कोलकाता के सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। अंत में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि गोली लगने से अत्यधिक खून बहने से तृणमूल नेता की मौत हुई है। जहां उसने बुधवार की देर रात दम तोड़ दिया है।

इधर इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार मामले में धर पकड़ कर रही है। हमलावर और पीड़ित दोनों ही पक्ष सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं,  इसलिए जिला प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है।