कोलकाता : कालीघाट के काकू कहे जाने वाले सुजयकृष्ण भद्र अब और भी बढ़ने वाली हैं। सुजय के खिलाफ ईडी चार्जशीट दाखिल कर सकती है। आरोप पत्र इसी हफ्ते दाखिल होगा। जांचकर्ताओं को सुजयकृष्ण के पास से नियुक्ति में भ्रष्टाचार के 11 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं जिसका जिक्र ईडी चार्जशीट में करेगी। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि भर्ती घोटाले का पैसा कई कंपनियों और कंस्ट्रक्शन फर्मों में निवेश किया गया था। चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए अपनी ही कंपनी के शेयर की कीमत अवैध तरीके से बढ़ाने का भी आरोप लगा है। ईडी अधिकारियों ने आरोप पत्र में बताया कि सुजयकृष्ण भी इन कारोबार से जुड़ा है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, कालीघाट के काकू ने भर्ती भ्रष्टाचार के जरिए करीब 11 करोड़ रुपये निवेश किये थे। उसने तीन-चार कंपनियों के जरिए काले धन को सफेद करने की कोशिश की। कई निर्माण कंपनियों के शेयर मूल्य में अवैध रूप से वृद्धि की और दूसरी कंपनी के शेयर खरीदे। जानकारी के अनुसार ईडी के जांचकर्ताओं ने आरोपपत्र में बताया है कि कैसे उन्होंने कुंतल-शांतनु के साथ मिलकर भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि जुलाई में ईडी अधिकारियों ने काकू के कारोबार के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए शहर में तीन जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी ने एजेसी बोस रोड, प्रिंस अनवर शाह रोड और कैमक स्ट्रीट स्थित कार्यालयों पर छापेमारी की। मूलतः ये तीनों कार्यालय रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित हैं। ईडी अधिकारियों को शुरू में जानकारी मिली थी कि इन सभी कंपनियों में काकू का पैसा लगा हुआ है। वहीं अब तक जांचकर्ताओं ने कालीघाट से काकू के 100 बैंक खातों का पता लगाया है। जांचकर्ता उन पर नजर रखे हुए हैं।