पानी और बिजली की समस्या से परेशान कोलकर्मियो का फूटा गुस्सा

188

सरायढेला : सरायढेला के बीसीसीएल की सीसीडब्लूओ कॉलनी में रहनेवाले सेल कर्मियों और कोल कर्मियों का जीना मुहाल हो चुका है।पानी और बिजली की समस्या से कर्मी परेशान हैं। जिसके बाद कोल कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा।कर्मियों के द्वारा सरायढेला स्थित वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय के एरिया मैनेजर( विद्युत विभाग) राहुल मयूर का घेराव कर जमकर हंगामा किया गया। हंगामे के बाद अन्ततः एरिया मैनेजर से वार्ता हुई। एरिया मैनेजर के द्वारा कुछ दिन की मोहलत मांगी गईं।जिसके बाद समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

जनता मजदूर संघ वाशरी डिवीजन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कॉलोनी के लोग बिजली और पानी को लेकर बेहद परेशान है। आए दिन बिजली और पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी आपदा के नाम पर बिजली अनायास प्रबंधन के द्वारा काट दी जा रही है।जिसके कारण कॉलोनी में रह रहे कोल कर्मियों की परेशानी बढ़ी हुई है। यही नहीं बिजली की अगर आती भी है तो लो वोल्टेज के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। हर दिन प्रबंधन के द्वारा अपनी बातें कही जाती है। वहीं बिजली की समस्या के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। कॉलोनी में झारखंड की सरकार की सप्लाई के पानी नहीं आती है। लोगों की पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग की व्यवस्था है। बोरिंग की पानी जल मीनार पर चढ़ती है। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों को पानी आपूर्ति की जाती है। लेकिन बिजली की व्यवस्था सही से नहीं होने के कारण बोरिंग का पानी जल मीनार पर नहीं चढ़ पाता है। जिस कारण लोगों को पानी की आपूर्ति में भी परेशानी होती है। इन तमाम समस्याओं को लेकर एरिया मैनेजर से राहुल मयूर से वार्ता हुई है। उन्होंने 15 अगस्त तक का समय दिया है। जल्द ही इस समस्या का निदान करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है।

 

वार्ता के दौरान एरिया मैनेजर राहुल मयूर ने पानी की आपूर्ति के लिए कंपनी की डीजी से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में 3 मोटर पंप से कॉलोनी वासियों को पानी उपलब्ध कराया जाता है । डीजी की बिजली से दो मोटर पंप चलाने के निर्देश एरिया मैनेजर ने दिया है।एरिया मैनेजर के घेराव में राजेंद्र प्रसाद,संजय सिंह, गणेश ठाकुर, विजय सिंह,मोहन महतो, संजीव सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।