पलामू : झारखंड के पलामू जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. पुख्ता सूचना पर छापा मारते हुए एसीबी अधिकारियों ने विशेष भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत कर्मी टुनटुन उपाध्याय को घूस लेते पकड़ा है. टुनटुन उपाध्याय फरियादी से 12 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर लाई और पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टुनटुन उपाध्याय को इससे पहले वर्ष 2018 में भी घूस लेते पकड़ा गया था. तब 16 डिसमिल जमीन के मुआवजे के लिए टुनटुन उपाध्याय को 3 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था। दरअसल, नहर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहित हुई थी. उसी का मुआवजा दिलाने के एवज में आरोपी ने विनोद सिंह नामक शख्स से पैसे लिए थे.
ये भी पढ़ें : बोकारो में Psycho killer का आतंक, महिलाओं को बना रहा निशाना