कहानी में मोड़ , हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी छूटे पसीने

279

Bokaro : बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुभरी गाँव के रहनेवाले पारस गोस्वामी की हुई मौत का मामला अब पुलिस के लिये अजीब पहेली बनकर सामने आई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि डुभरी गाँव का रहनेवाला पारस गोस्वामी ने अपने घर के छत में लगे पँखे से झूल आत्महत्या कर ली है। इसी सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जब जाँच पड़ताल में जुटी तो मृतक की पत्नी दुर्गा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति पँखे से झूल आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने उसके बयान के बाद कलमबद्ध कर शव को ले पोस्टमार्टम के लिए, भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि आचानक मामला आत्महत्या से बदलकर हत्या में तब्दील हो गया। मृतक के भाई ने पुलिस के समक्ष जो खुलासा किया उसके सुनते ही पुलिस सहित वहां मौजूद ग्रामीणों का तो मानो माथा ही घूम गया, उसने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी (मृतक की पत्नी) एवं उसका प्रेमी पूर्व मुखिया बासुदेव रजवार ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी है। कल रात बासुदेव को उसने अपने भाई के घर पर देखा था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के भाई के बयान के आधार पर पत्नी को हिरासत में पूछताछ आरम्भ कर दी है वही दूसरे आरोपी बासुदेव रजवार को भी थाने बुला लिया है। आरोपी बासुदेव रजवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है, उसको बदनाम करने के लिए राजनीतिक उद्देश्य से फसाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें : जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर