गिरिडीह : जिले डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा गांव में रेलवे लाइन के समीप शव मिलने के महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान बिहार के मंजय शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी हत्या डुमरी थाना क्षेत्र के दम्पति खेमलाल महतो और अंजू देवी ने की है।
ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस :
मामले का उद्भेदन करते हुए सोमवार को एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मंजय शर्मा पिछले कई वर्षों से मधुबन में रहता था। शुक्रवार को डुमरी के जामतारा पंचायत में एक स्कूल के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले दम्पति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार भी की है। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लोहे की चेन व लाठी-डंडे और शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई गाडी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि डुमरी पुलिस को इस पूरे मामले में पर्याप्त सबूत मिले हैं। शुरुआती जांच में लगता है कि इस हत्या के पीछे का कारण अवैध सम्बन्ध हो सकता है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।