नदिया : प्लास्टिक की बाल्टियों में गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार को नदिया के कृष्णानगर कोतयाली थाना के नवद्वीप रोड थाना परिसर में हुई। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बाल्टियों के माध्यम से तस्करी करने वाले थे। इस दौरान पुलिस ने फेरीवालों को पकड़ लिया गया और बाल्टी की जांच की। इसके बाद पुलिस ने एक बाल्टी के अंदर से 15 किलो से अधिक गांजा बरामद किया जिसे देख पुलिस भी दंग रह गये। बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले में पहले भी दो फेरीवालों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें : Shootout : मछली पकड़ने को लेकर वृद्ध की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि प्लास्टिक की बाल्टियों में गांजा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद कृष्णानगर कोतयाली थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नवद्वीप रोड थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। वहीं कुछ देर बाद उत्तर बंगाल से कोलकाता जाने वाली बस से दो युवक उतरे। उनके पास प्लास्टिक की छोटी-बड़ी बाल्टियां थीं। वे देखने में ये सामान्य फेरीवालों की तरह ही लग रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों युवकों की तलाश शुरू की। वहीं तलाशी के दौरान बाल्टी से गांजा बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार किया है। बता दें की आरोपियों की पहचान पिंटू दास और शुभंकर पाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वे असम से गांजा लेकर नवद्वीप जाने की फिराक में थे। कृष्णानगर पुलिस जिला अधीक्षक ईशानी पाल ने कहा कि संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा। इस मामले में नवद्वीप के कुछ लोगों के नाम शामिल है। पुलिस के मुताबिक नवद्वीप उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल में गांजे की तस्करी के लिये से एक माध्यम बन गया है।