रांची : जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनें जिन्हें रद्द किया गया था ।अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी। शुक्रवार को रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) यात्रा प्रारम्भ 09, 16, 23 फरवरी को अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी। जबकि ट्रेन संख्या 18010 अजमेर – सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) यात्रा प्रारम्भ 11, 18 और 25 फरवरी को अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी।
ये भी पढ़ें : कोल इंडिया मैराथन रांची में 11 फरवरी को, दौड़ेंगे आठ हजार प्रतिभागी