डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

293

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : दो समुदायों के बीच तनाव के कारण बेड़ो में पुलिस की तैनाती की गई है। दोनों समुदायों के स्थानों पर जैसे ही लाउडस्पीकर से संगीत बजाया गया, दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। इस बात की खबर मिलते ही देर रात से ही पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव में दो समुदाय के धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर जब विवाद शुरू हुआ था। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक, धार्मिक स्थल से वाद्य बजाए जाने के बाद कथित तौर पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.हालांकि प्रशासन ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस संबंध में थाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि दोनों समुदायों ने लाउडस्पीकर को लेकर शिकायत की थी.दोनों पक्ष के लोगों को मामले के समाधान के लिए थाना बुलाया गया था लेकिन थाना में भीड़ के कारण दोनों पक्ष के पांच-पांच लोगों को 11:00 बजे बीडीओ कार्यालय बुलाया गया। इसके बाद ग्रामीण सभी घर लौट गए, लेकिन शुक्रवार की रात दोनों गुट आपस में भिड़ गए। गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

 

 

ये भी पढ़ें :  आरएसएस प्रमुख भागवत ने इकबाल दुर्रानी के उर्दू सामवेद का किया विमोचन