देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

OPAL कम्पनी का मोबाइल एवं मोटरसाइकल का चाभी भी बरामद

149

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्राशाली थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना का अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो युवकों को देशी पिस्तौल के साथ दबोच लिया है।  जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को सुबह  11.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पाण्ड्राशाली ओ0पी0 अंतर्गत ग्राम बादेया के पास स्थित ईटा भट्ठा में एक होन्डा मोटरसाईकल सं0- JH225276 से दो व्यक्ति आये हुए हैं। उनमें से एक के पास एक देशी पिस्तौल है। दोनों व्यक्तियों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं । उक्त सूचना को तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित किया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त सूचना का सत्यापन सह आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ओ०पी० से सशस्त्र बल के ग्राम बाया ईटा भट्ठा पहुँचा । ईटा भट्ठा पहुँचने पर देखा कि दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे हैं। तब सशस्त्र बल के उन दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

देशी पिस्तैल के साथ गोली, मोबाइल और बाइक भी बरामद

पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से तलाशी लिया गया तो एक व्यक्ति माडकी गोप उम्र करीब 28 वर्ष पिता रामचन्द्र गोप सा०- गोंडाई टोला रुगुडसाई थाना मुफ्फसिल (पाण्ड्राशाली ओ०पी०) जिला- प०सिंहभूम, चाईबासा के पास से एक देशी पिस्तौल जिसमें एक जिंदा गोली भरा हुआ तथा एक POCO मोबाईल बरामद किया गया। दूसरा व्यक्ति सुनिल कार्मा उम्र करीब 29 पिता- स्व० चम्पाई कारमा सा) तेलीसाई (पदमपुर) थाना खरसावां जिला सरायकेला खरसावां के पास से एक OPAL कम्पनी का मोबाईल एवं मोटरसाईकल का चाभी बरामद किया गया । एक देशी पिस्तौल, एक गोली, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकल को जप्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना के संबंध में मुफ्फसिल (पाण्ड्राशाली ओ0पी0) थाना कांड सं0- 30/2023 दिनांक- 11.02.2023 धारा 25 ( 1-B )a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति माडकी गोप एवं सुनिल कार्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक प०सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर लगातार ओ0पी0 क्षेत्र में निगरानी एवं छापामारी की जा रही है । छापामारी दल में रथ उरॉव, ओ0पी0 प्रभारी पाण्ड्राशाली, स0अ0नि0 सुनिल कुमार यादव, पाण्ड्राशाली ओ०पी०, सशस्त्र बल, पाण्ड्राशाली ओ0पी0 शामिल थे ।

यह भी पढ़ें — देवघर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो गिरफ्तार