दो दिवसीय 29वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
उपायुक्त ने कहा- खेल प्रतिभा को संवारने में लगा है पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 29 वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को चाईबासा के एसोसिएशन मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, जगत माझी, महासचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान,सदस्य पिंटू अग्रवाल व मुकेश मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा : योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में खेल की प्रतिभा भरपूर है, जिसको संवारने का काम पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा लगातार किया जाता रहा है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रयास से आज पंचायत स्तर से जिला स्तर होते हुए इन सभी खिलाड़ियों को हम कल राज्य और देश के स्तर पर खेलते भी देखेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल एक मुख्य करियर के रूप मे दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों में उच्चतम प्रतिभा दिखाई देती है। सभी खिलाड़ी इस प्रकार के आयोजन का भरपूर फायदा उठाएंगे और जिला, राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ओलंपिक संघ कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन किया गया है, जहां कार्यालय से खिलाड़ी खेल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आज के परिणाम
पुरुष वर्ग
800 मीटर
पहला- तुरी कंदेयांग
दूसरा -चंद्र महोन बिरुली
तीसरा -भीमो चंदन
महिला वर्ग
800 मीटर
पहला- दिल्की परेया
दूसरा -सीमा भूमिज
तीसरा -सनम बारला
100 मीटर
पहला -सालमी देवगम
दूसरा -सुप्रिया सैंडिल
तीसरा -सिनी होनहागा
बालक 20 वर्ष
800 मीटर
पहला -श्रीशांत बोबोंगा
दूसरा -डीबी सिंह बानरा
तीसरा -राजू मेलगंडी
बालिका 20 वर्ष
800 मीटर
पहला-त्रिपुरा प्रधान
दूसरा -सीमा सामाद
तीसरा -सोनिया हेस्सा
100 मीटर
पहला -जानो तिउ
दूसरा- प्रियंका नायक
तीसरा -सुनीता कुम्हार
400 मीटर
पहला- त्रिपुरा प्रधान
दूसरा -मनिता जेराई
तीसरा -सोमबारी मुंडरी
बालक 18 वर्ष
1000 मीटर
पहला- सन्नी कोड़ा
दूसरा- जंतूर कोड़ा
तीसरा- सामू गोप
बालिका 18 वर्ष
1000 मीटर
पहला – हेमवती गगराई
दूसरा -सुखमती पिंगुआ
तीसरा -सुमित्रा पिंगुआ
बालिका 16 वर्ष
2000 मीटर
पहला-प्रतिका महतो
दूसरा-निकिता महतो
बालक 16 वर्ष
2000 मीटर
पहला – सोंगा डांगिल
दूसरा -सुदेश सवाइयाँ
तीसरा -जयराम बिरूआ
इस प्रतियोगिता से चयनित अंडर 14 , 16 एवं 18 के खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय अंतर जिला प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रविवार सुबह 9 बजे से बाकी इवेंट शुरू होगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कश्मीर कंडेयांग,अर्जुन महाकुड, नरेंद्र बारी, ओंकार महतो, संजीव बहंदा, प्रीतम, शिवा, दुलाल, पूनम, बैगो, मुकुंद, पीयूष, गुरु, इलियास, तुरी, सरवन,आदि तकनीकी पदाधिकारियों का योगदान रहा।
शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल रोड रेस चाईबासा
-पचास हजार रुपए कुल इनामी राशि
-मुख्य अतिथि होंगी माननीय मंत्री श्रीमती जोबा माझी
शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल रोड रेस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि 24 तारीख को सुबह 7 बजे रेस शुरू हो जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि जिले के आरक्षी अधीक्षक आशुतोष शेखर, परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी श्रुति कुमारी व डीएसपी दिलीप खलको खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे। पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर एवं महिलाओं के लिए 7 किलोमीटर दौड़ होगी। पुरुषों में 1st प्राइज दस हजार एवं महिलाओं में 1st प्राइज सात हजार है। पुरुषों के 10 किलोमीटर में 10वां स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों तक कैश अवार्ड है। महिलाओं में 7वां स्थान तक कैश अवार्ड दिया जाएगा। कुल 50000 पचास हजार की इनाम राशि विजेता खिलाड़ियों में बांटी जाएगी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड के खिलाड़ियों ने आने की स्वीकृति दी है। पुरस्कार वितरण के साथ उत्साहवर्धन करेंगी राज्य की मंत्री श्रीमती जोबा माझी। इस रोड रेस का आयोजन पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ एवं पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया है।