दो दिवसीय मोतियाबिंद जाँच सह ऑपरेशन शिविर के आयोजन का हुआ शुभारंभ

173

बोकारो : बोकारो युवा मारवाड़ी पंचायत की उड़ान साखा द्वारा आज से चास के पंचायत भवन में दो दिवसीय मोतियाबिंद जाँच सह ऑपरेशन शिविर के आयोजन का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैसे लोगो के जीवन मे फिर से रोशनी लाने का जिनके जीवन मे नेत्र दोष के कारण अंधेरा छा गया है। यह आयोजन उन लीगो के लिए आयोजित की जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो मोतिबिंद के ऑपरेशन के खर्च वहन नही कर पाते है। शिविर के पहले दिन आज मरीज़ों की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कल ज़रूरतमंद मरीज़ों का स्थानीय अस्पताल में मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। मारवाड़ी समाज के समाज सेवी गोपाल मुरारका ने बताया कि मरीज़ों के इलाज़ में आँखों के लेंस सहित उन्हें चश्मा भी मुफ्त दिया जाएगा। वही उड़ान साखा की अध्य्क्षा मीनू अग्रवाल ने बताया कि गरीबो के मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन का ज़िम्मा इस बार मारवाड़ी महिला साखा ने बीड़ा उठाया है, हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका लाभ पहुँचा सके।

 

ये भी पढ़ें : चाट में गिरा छिपकली जैसा कीड़ा,चाट खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार