बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय इंडस्ट्री मीट का आयोजन 2 जून से

253

रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 2 और 3 जून को बीएयू इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सीड कंपनी, नर्सरी, फर्टीलाइजर, रसायन, वेटनरी मेडिसीन, फिशरीज एंड एक्वाकल्चर, डेयरी टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग इम्पलीमेंट्स के स्टॉल लगाये जायेंगे। इसी सिलसिले में आज बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने झारखंड चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री से मिलकर सहभागिता और सहयोग करने का आग्रह किया। विश्व विद्यालय के पदाधिकारियों ने बताया कि बीएयू द्वारा आयोजित किये जा रहे मीट का उद्देश्य विश्वविद्यालय और उद्योगों के बीच संबंधों को मजबूत करना और ईच्छुक छात्रों को निजी और एनजीओ क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। बीएयू मीट के माध्यम से उद्योगों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन की भर्ती का अवसर मिलेगा। बीएयू के अधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष से बीएयू मीट में उद्योगों की भागीदारी में सहयोग का आग्रह किया जिसपर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सहमति जताई। इस इंडस्ट्री मीट में स्टॉल लगाने के ईच्छुक उद्यमी चैंबर से भी संपर्क कर सकते हैं। बैठक में चैंबर अध्यक्ष के अलावा बीएयू के अधिकारी बीके झा एवं अन्य उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें :  भाजपायों नें की बैठक, PM के 9 साल के कार्यक्रमों की कराई गिनती