दो-दिवसीय जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 सफलता पूर्वक सम्पन्न

नदीपार ने जीता फाइनल, बनी चैंपियन

146

चाईबासा : आदिवासी उराँव समाज द्वारा आयोजित दो-दिवसीय जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विदित हो कि यह प्रतियोगिता पिछले 23 वर्षों से लगातार चलता आ रहा था, और इस वर्ष भी 24वीं जतरा क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का कल देर संध्या इसका समापन हुआ। इस समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश कोया जिला संघठन सचिव पूर्वी सिंहभूम एवं सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं चाईबासा नगर परिषद के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज के साथ-साथ समाज के अध्यक्ष संचु तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा सलाहकार से सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, दुर्गा खलखो वार्ड पार्षद श्रीमति लक्ष्मी कच्छप, मंगल खलखो सहित महिला समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। पारितोषिक वितरण समारोह में संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथियों ने समाज के किए गए कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपसी सद्भाव के साथ यहां खेल का आयोजन किया गया है, सचमुच शारीरिक मानसिक रूप से हम सबों को मजबूत बनाता है।

 

ये भी पढ़ें : Girlfriend से मिलने गया युवक हुआ लापता, कपड़े और जूते झील में तैरते मिले

 

मुख्य अतिथि के रुप में आए श्री दोदराजका ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आज मैं आपके साथ हूं, मुझे रोमांचक खेल देखने का मौका मिला। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उपलब्धि तभी होती है जहां पर शिक्षा का माहौल हो और वर्तमान में देखा जा रहा है कि अपने उरांव समाज में भी शिक्षा का बहुत ही सुंदर माहौल बन रहा है, इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य खेलकूद का भी एक अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है और रहेगा कि मैं भी समाज के लिए अपना योगदान दूं। मालूम हो कि इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच में चाईबासा की ही 2 टीम जिसमें पूलहातू और नदी पार के बीच खेला गया और इस रोमांचक मैच में अंततः फाइनल मैच में नदीपार की जीत हुई।

पारितोषिक वितरण में अतिथियों के द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें 9 बल्लेबाज अनु लकड़ा, शिव तिर्की, राकेश उरांव, अनुज उरांव,रोहित उरांव, सोमरा कच्छप, अविनाश हेट्रिक छक्का, बेस्ट बेस्टमैन रमेश लकड़ा बेस्ट बॉलर बजरंग खलखो मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सोमरा कच्छप एवं अधिकतम रन बनाने वाले बल्लेबाज रमेश लकड़ा, राहुल लकड़ा,आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रिकेट समिति के अध्यक्ष लालू कुजूर, सचिव सुखदेव मिंज कोषाध्यक्ष रोहित खलखो, कृष्णा मुण्डा सहित भोला तिर्की, पंकज खलखो,सुमित बरहा, राजेश बड़ाईक, शम्भु टोप्पो, ईशु टोप्पो, बबलू कुजूर, रॉकी यादव, गुडडू ठाकुर, बिष्णु मिंज, करमा कुजूर, जगरनाथ टोप्पो, विक्रम खलखो, किशन बरहा, अनिल बरहा, प्रकाश कुमार गुप्ता, सीताराम मुण्डा, खुदिया कुजूर, बलराम साव, अनुप प्रजापति, अनिल खलखो,बजरंग खलखो, विजय लक्ष्मी खलखो, शांति कुजूर, लक्ष्मी बरहा, सावित्री कच्छप, लक्ष्मी खलखो, सुभद्रा कच्छप, सोनम एक्का, सृष्टि कच्छप आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे l