दिल्ली : दिल्ली के विवेक विहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 बच्चों की मौत हो गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया कि हादसे में कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 7 की मौत हो गई. एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था. 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद नौ दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई. अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. दिल्ली फायर विभाग की मानें तो, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में निर्मित था. पहले तल्ले से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया जिसमें से 7 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई. आग किस वजह से लगी, इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : झारखंड पर भी पड़ेगा चक्रवाती तूफान रेमल का असर