कोलकाता से दो ISIS आतंकी गिरफ्तार, आतंकियों में मैकानिकल इंजीनियरिंग का छात्र

जिहाद के लिए उकसाने और हथियार व फंड इकट्ठा करने का करते थे काम

72

कोलकाताः विद्यासागर सेतु के एजेसी बोस रोड और खिदिरपुर व एस्प्लानेड कनेक्टर के निकट से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

आतंकियों की पहचान मो. सद्दाम उर्फ सद्दाम मल्लिक उर्फ अब्दुल मल्लिक (28) और सैयद अहमद (30) के रूप में हुई है। सद्दाम हावड़ा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन और सैयद गुलाम हुसैन सदर लेन का रहने वाला है।

इनके कब्जे से कुछ लैपटॉप, 2 मोबाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, सीपीयू, नोटबुक, डायरी, हथियार, डेबिट कार्ड व एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी है।

इसके अलावा जिहादी पुस्तकें, जिहाद संबंधित चैनलों की लिस्ट सहित कुछ संदिग्ध कंपनियों के नाम मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इन दोनों को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन दोनों को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है मामला

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम सद्दाम और सैयद को गिरफ्तार किया गया। दरअसल उनके खिलाफ सूचना मिली थी कि दोनों आईएसआईएस के आतंकी हैं और सरकार के खिलाफ आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए काम कर रहे हैं।

दरअसल, उनका इरादा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और आतंकी हमले को अंजाम देकर मासूमों व निर्दोषों को मौत के घाट उतारना है।

इसके लिए उन्होंने मुस्लिम युवाओं को अपना निशाना बनाया था। वे मुस्लिम युवाओं को जिहाद के लिए तैयार कर रहे थे। दरअसल, उन दोनों को जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने का दायित्व दिया गया था।

इसके साथ ही ये भी पता चला था कि दोनों आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार व बारूद के साथ ही टेरर फंडिंग का भी जुगाड़ किया करते थे।

इसके बाद ही उन दोनों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनके और उनके आवास पर छापामारी अभियान चलाया गया और कई संदिग्ध दस्तावेज व चीजें जब्त की गयी।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि लैपटॉप की जांच की जा रही है। उनके कब्जे से मिली डायरी से कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं। साथ ही कुछ कंपनियों के नाम का पता चला है जो काफी संदेहास्पद है।

सभी अचंभित

दो आतंकियों की गिरफ्तारी से उनके रिश्तेदार और पड़ोसी भी अंचभित है। दोनों संदिग्ध आतंकियों के आवास पर शुक्रवार से लेकर शनिवार की सुबह तक तलाशी अभियान चलाया गया।

सद्दाम के एक रिश्तेदार ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस घर पर आयी थी और घर पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि उन्होंने हमें कोई सर्च वारंट नहीं दिखाया था।

वहीं एक पड़ोसी का कहना है कि सद्दाम को देखकर कभी ऐसा नहीं लगता था कि वह आतंकी होगा। इलाके की एक पांच मंजिली इमारत के तीसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट में सद्दाम काफी सालों से रह रहा था। इलाके में उसकी छवि काफी अच्छी थी।