कोलकाताः एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बीरभूम के रहने वाले दो मजदूरों की ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई। मृतकों के नाम अफीउद्दीन शेख और छोटू शेख है। वे बीरभूम के पाईकार थाना के लक्ष्मीडांगा गांव के रहने वाले थे। वे मुंबई के कांदिवली इलाके में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत में मजदूरी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर वे मुंबई की एक ऊंची इमारत की सत्रहवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। उसी समय मचान ढह गया और वे दोनों जमीन पर गिर गये। इतनी ऊंचाई से गिरने पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार रात मजदूरों की मौत की खबर मृत मजदूरों के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवार के सदस्य शव लाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। इससे पहले भी ओडिशा में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि इस गांव के किसी न किसी परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि अन्य राज्यों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।