चाईबासा : जिला प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाने के लाख प्रयास के बावजूद रफ्तार का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है। चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर के समीप शनिवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन- फानन में दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार कर घायल दोनों युवकों को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा प्रखंड के निलाईगोट गांव निवासी 16 वर्षीय अमित मांझी और 20 वर्षीय नंदलाल मांझी शुक्रवार शाम को चक्रधरपुर शहर के पोटका आदिवासी मित्र मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. शनिवार की सुबह घर वापसी के दौरान पदमपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अमित का दाया पैर टूट गया है. जबकि नंदलाल का भी दाया पैर टूटा गया. आनन- फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों युवकों को रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को इस घटना के संबंध में जानकारी भी दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Breaking News : राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मारा गया आतंकी लश्कर का सदस्य