उमेश पाल की पत्नी जया ने कहा- अब हुआ इंसाफ
असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा बहुत अच्छा हुआ
लखनऊ । अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है पुलिस ने बहुत सहयोग किया। बता दें कि जैसे ही ये खबर आई की असद अहमद का एंकाउटर हो गया है वैसे ही पूरे देश में सनसनी फैल गई।
यब भी पढ़े: DYFI Violence : डीवाईएफआई के रैली के दौरान हिंसा, पुलिस पर किया गया पथराव
इसके बाद राजनीतिक गलियारों से सबकी प्रतिक्रियाएं आने लगी। इसके साथ ही असद अहमद के एंकाउटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।
वहीं उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की, इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। CM योगी ने UP STF के साथ साथ DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी। इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई।
वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद ने एक ओर बेटे को खोया तो दूसरी ओर प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ साजिशकर्ता के तौर पर पर्याप्त सबूत मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी। जिसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।