नई पॉलिसी में बेरोजगारों को नौकरी मिलें, तभी हेमंत सरकार की होगी उपलब्धि : सुदेश

179

रांची : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ईडी और सीबीआई के कार्रवाई पर सीएम को संदेह है तो सबके सामने आकर मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए, उनके राज्य में कहीं भ्रष्टाचार नहीं है. उनके अधिकारी और नेताओं पर आरोप गलत हैं. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि वे तो रोज सरकार के खामियों को उजागर कर रहे हैं, लेकिन सरकार कभी अपना पक्ष नहीं रख रही है.

 

ये भी देखें : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में फ्लॉक्सस के समर कोड कैंप का किया गया उद्घाटन

 

आजसू नेता सुदेश महतो पार्टी के केंद्रीय कार्यालय ने प्रेस कंन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस झामुमो के लोग जिस चश्मे से कर्नाटक को देख रहे हैं, उसी चश्मे से मैं झारखंड को देख रहा हूं. विपक्षी एकता के लिए वें लोग कर्नाटक में मेहनत कर रहे हैं तो मै झारखंड में कर रहा हूं. सुदेश महतो ने कहा कि साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने 4 साल तक संघर्ष किया, तब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय मिली, लेकिन श्रेय हेमंत सरकार ले रही है, जबकि सच्चाई सभी जानते हैं कि यह पूर्व के रघुवर दास कि सरकार कि देन है, झामुमो ने ही उसमें अड़ंगा लगाया था, जिसके कारण शिक्षकों को चार साल संघर्ष करना पड़ा. सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने नई पॉलिसी के तहत सभी को नौकरी देने का वायदा किया था, उस पॉलिसी में यदि बेरोजगारों को नौकरी मिलती है तब ही हेमंत सरकार कि उपलब्धि मानी जाएगी.