केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 2 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा में लोगों को संबोधित करेंगे।

187

Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 34 दिन बाद एक बार फिर बिहार आए हैं। गृहमंत्री यहां नवादा में कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नवादा में गृह मंत्री के आने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह की सभा हो रही थी उसी समय बिहार के पांच जिलों में रामनवनी जुलूस के दौरान बवाल हो गया। सासाराम में भी कार्यक्रम था, लेकिन वहां उपद्रव की वजह से सभा रद्द कर दी गई है।

 

दोपहर 2 बजे, नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित

जानकारी के मुताबिक, 12 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और नवादा जाने से पहले भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह नवादा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे शाह नवादा में लोगों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री के आगमन व जनता को संबोधित करने के लिए नवादा हिसुआ के इंटर स्कूल में भव्य मंच बनाया गया है। मंच के अलावा वाटर और सन प्रूफ दो विशाल पंडाल भी बनाए गए हैं ताकि नियमित लोग अमित शाह के सार्वजनिक भाषण में शामिल हो सकें। इसके अलावा वीआईपी प्रेस, मीडिया, विशिष्ट अतिथि और पार्टी पदाधिकारी सभी के बैठने की जगह होगी। केंद्रीय मंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं इंटर स्कूल के कई इलाकों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री समेत वीआइपी की एंट्री कंक्रीट बैरियर लगाकर रोक दी गई है। स्कूल की चारदीवारी के अंदर और बाहर पीने के पानी की भी व्यवस्था है। स्कूल के चारों तरफ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के तौर पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। साथ ही मेन गेट पर चेकिंग मशीन भी लगाई गई है। जिससे यात्रियों को गुजरना होगा। घटनास्थल पर जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी तैनात रहेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें :   तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मंगेतर के किसी से संबंध होने का था शक