केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सात जनवरी को चाईबासा पहुंचेंगे
भाजपा की ओर से आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे अमित शाह
रांची : झारखण्ड में भी लोकसभा चुनाव की आहट दिखाई देने लगी है। अगले सात जनवरी को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के चाईबासा में आएंगें और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी कार्यकर्त्ता श्री शाह के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं, कार्यक्रम को सफल बनने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता चाईबासा जाएँगे
बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कास लेना चाहती है, ताकि साल 2024 में उसे किसी प्रकार की परेशानी ना हो । यह भी कहा जा रहा है कि देश भर के 126 सीटों पर पार्टी कमजोर माना जा रहा है जिसमे सबसे ज्यादा बिहार की है।
झारखण्ड में लोकसभा के 14 सीटो में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्ज़ा है । चाईबासा और राजमहल सीट पर भी भाजपा अपना कब्ज्जा बनाने के फ़िराक में है । चाईबासा सीट पर भी भाजपा का कब्ज्जा रहा है। बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से छीन ली थी , जिसमें चाईबासा व राजमहल सीट शामिल है।