कोडरमा : गीता कोडा पर हुए हमले को लेकर झारखंड की राजनीति गर्म होती दिख रही है। गीता कोड़ा और भाजपा कार्यक्रताओं पर कथित तौर पर हमले को लेकर अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष पर खूब हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विपक्ष में दरार दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि व्यग्तिगत रूप से किसी पर हमला करना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। कोडरमा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी रहने के लिए स्वतंत्र है, कोई भी ऐसी घटना स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं है। घटना की निंदा करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विपक्ष जमीन पर कहीं भी नहीं दिख रहा है और भाजपा अपने मिशन 400 के पार को निश्चित पूरा करेगी।
ये भी पढ़ें : प्रेमी ने 7वीं कक्षा की छात्रा को रात में मिलने बुलाया, दुष्कर्म के बाद ह’त्या!